यातायात क्रेन के कर्मचारी ने ऑटो की निकाली चाभी, चालकों ने जाम लगा काटा हंगामा

कानपुर। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महानगर में यातायात क्रेन सड़क पर खड़े वाहनों को उठाने का काम करती है। वहीं दूसरी ओर अक्सर आरोप लगते हैं कि यातायात क्रेन के कर्मचारी वसूली में अधिक रहते हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी ऐसा ही आरोप तब लगा जब एक ऑटो चालक बड़ा चौराहा के रामआसरे पार्क के पास सवारी भर रहा था। चालक का आरोप है कि दूसरी लेन में यातायात की क्रेन दूसरी लेन पर थी और उसका एक कर्मचारी आया और चाभी निकाल लिया। इस पर चालकों ने ऑटो खड़ी कर जाम लगा हंगामा काटने लगे।

कर्नलगंज निवासी ऑटो चालक सीतांशु सोनकर ने बताया कि फूलबाग से आते समय बड़ा चौराहा क्रास करते हुए रामआसरे पार्क के पास सवारियां दिखी। इस पर सवारियों को बैठाने लगा और दूसरी लेन में डाकघर के पास यातायात क्रेन खड़ी थी। यातायात क्रेन का एक कर्मचारी आया और जबरन ऑटो की चाभी निकाल लिया, जिसका विरोध किया गया तो दो अन्य कर्मचारी आ गये और मारपीट करने लगे। ऑटो चालक ने बताया कि क्रेन कर्मचारी जबरन ऑटो ले जाने लगे और हाथापाई में चोटे भी आयी। नियम के विरुद्ध कर्मचारियों का काम देख अन्य ऑटो चालक भी आ गये और करीब 40 ऑटो चालकों ने ऑटो खड़ी करके विरोध दर्ज जताया गया। इस दौरान चौराहे पर भीषण जाम लग गया और ऑटो चालक ने कर्मचारियों पर वसूली का आरोप लगाया, साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर कोतवाली थाने का फोर्स पहुंचा और इस बीच सीओ ट्रैफिक त्रिपुरारी पांडेय भी आ गए। उन्होंने सभी चालकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। उन्होंने बताया ऑटो चालकों ने क्रेन के कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं, मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

 

Related Articles

Back to top button