बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित, कश्मीर में सड़कें तीसरे दिन भी बंद
श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के सीमांत शहर केरन, करनाह, माचिल और तंगधार सहित दूर-दराज के कई इलाकों की ओर जाने वाली सड़कें बर्फ जमने और फिसलन की वजह से सोमवार को तीसरे दिन भी बंद रही।
इस दौरान एक जनवरी से बांदीपुरा में गुरेज के सीमावर्ती कस्बों में कई फुट बर्फ के जमने से यातायात बंद है।
कुपवाड़ा पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आज यूनीवर्ता को बताया कि शनिवार को ताजा हिमपात के बाद सड़कों में फिसलन होने के कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सहित कई सुदूरवर्ती और दूरदराज के गांवों के लिए यातायात बंद रहा।
ये भी पढ़े –कश्मीर में सीआरपीएफ जवान इन कारणों से हुयी मौत, सामने आयी ये वजह
उन्होंने कहा कि साधना टॉप, जेड गली और फिरकियान दर्रे पर दो से तीन फुट बर्फ जमा है जो इन सीमावर्ती शहरों को कुपवाड़ा स्थित जिला मुख्यालय को जोड़ता है।
मौसम में सुधार के मद्देनजर इन सड़कों पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया है लेकिन मौके पर तैनात अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा।
बांदीपुरा से पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि गुरेज की ओर एक जनवरी से आवागमन बंद है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तीन ओर से घिरा हुआ है। शनिवार को ताजा हिमपात के कारण जिला मुख्यालय बांदीपोरा के साथ एलओसी के पास गुरेज़, नीरू और कई अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाला राजदान दर्रा कई फुट बर्फ से ढका हुआ है।