पीएम के आने से पहले सड़कों को श्रद्धांजलि क्यों दी व्यापारियों ने?

उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में ट्रासंपोर्ट नगर के कई व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में टूटी सड़क को श्रद्धांजलि देते हुए कफ़न,फूल,अगरबत्ती और दीपक जलाते हुए बैठकर नगर निगम और पीडब्लूडी की संवेदनहीनता को उजागर किया।

प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टूटी सड़कें या खूनी सड़कों से पूरा कानपुर त्रस्त है। कानपुर के व्यापारी वर्ग तो विशेषकर इस समस्या से सबसे ज़्यादा परेशान है। ट्रांसपोर्ट नगर,बाकरगंज,किदवई नगर,यशोदा नगर,नौबस्ता समेत पूरे कानपुर की स्तिथि दयनीय है। टूटी सड़कों की वजह से व्यापार में दिक्कतें आ रही हैं। कल महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री और कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री आने वाले हैं पर विभाग को कोई फ़र्क़ नहीं है क्योंकि केवल उनके प्रस्तावित रूट चमकाए जा रहे हैं

कई बार विभागों को शिकायत कर चुके हैं पर कानों में जूं नहीं रेंगती। आज सड़क पे बैठे हैं और अगर सड़क ठीक नहीं हुई तो जिस दिन प्रधानमंत्री आएंगे उस दिन इस सड़क पे लेटकर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button