ट्रैफिक के कारण गाड़ी उपभोग करती है ज्यादा ईंधन? तो ये गाड़ी कम कर सकती है जेब खर्च। जानिए।
आज की तारिक में सबकी जरूरत है गाड़ी लेकिन ईंधन के बढ़ते दाम को देख टल जाती प्लानिंग। पर अब टोयोटा द्वारा लॉन्च की
आज की तारिक में सबकी जरूरत है गाड़ी लेकिन ईंधन के बढ़ते दाम को देख टल जाती प्लानिंग। पर अब टोयोटा द्वारा लॉन्च की गई यह किफायत गाड़ी जिसका नाम अर्बन क्रूज़र हायर्डर है। इस गाड़ी का खास फीचर है की ये गाड़ी पेट्रोल एवम बैटरी पर चल सकती है। जिसके कारण ये गाड़ी पेट्रोल का उपभोग कम करती है और बैटरी भी अपने आप चार्ज होजती है। इस गाड़ी चलन बताया जा रहा है कि शुरुवात में यह गाड़ी इलेक्ट्रिक पर पिकअप लेगी उसके बाद यह गाड़ी ऑटोमैटिक तरीके से 60 कि मी की स्पीड के बाद पेट्रोल पर चलने लगेगी। यह गाड़ी 25 से ज्यादा किलोमीटर लीटर का एवरेज देगी। इस गाड़ी का फायदा यह भी है की इस गाड़ी से प्रदूषण कम होगा। जिसके कारण पर्यावरण पर भी फरक आएगा।