मनाली में पर्यटकों ने लहराई तलवारें, चार गिरफ्तार
कुल्लू, पर्यटन स्थल मनाली में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। अधिकतर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द लेने आते हैं लेकिन कुछ हिमाचल की शांत वादियों में हुड़दंग मचाने आते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार बीती रात हुआ जब पंजाब से मनाली आए पर्यटकों ने तलवारें लहराते हुए झगड़ा किया व ट्रैफिक ही जाम कर दिया।
घटना मनाली के समीप रांगड़ी में उस दौरान हुई जब अत्यधिक वाहनों की आवाजाही के कारण वाहनों का काफिला रुक गया। उसी दौरान एक एसयूवी पी बी 11 सी एफ – 0123 आई व जाम में फंसे वाहनों को ओवरटेक करते हुए आगे निकल आया व सामने जाम देखकर बीच में ही गाड़ी को खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने गाड़ी को पीछे करने के लिए कहा लेकिन गाड़ी में सवार चार पर्यटक गाड़ी से बाहर आए जिनके हाथ में तलवार थी। वह सभी वहां मौजूद पर्यटकों से झगड़ा करने लगे व माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान धक्कामुक्की में पर्यटक घायल भी हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया व हुड़दंगी पर्यटकों को पुलिस द्वारा किसी तरह काबू किया गया।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रविन्द्र (21), दलबीर सिंह (28), अमनदीप सिंह (24) व जसराज (23) निवासी संगरूर, पंजाब के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 148, 149,323, 506 व शस्त्र अधिनियम 25 के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।