पंजाब में कोरोनावायरस के 12 नए मामले दर्ज, कुल 342 संक्रमित
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 29000 से भी ज्यादा पहुंच चुका है। हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इस घातक वायरस रोकने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों में सबसे बड़ा सरकार का फैसला लॉक डाउन का रहा है। पहले यह देश में 21 दिनों का लगाया गया था लेकिन जब भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते रहे तो इसके बाद भारत सरकार ने इसे 19 दिन और आगे बढ़ा दिया। भारत में अब लॉक डाउन 3 मई तक रहेगा। वहीं भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में है। वही कोरोना वायरस के मामले पंजाब में भी बढ़ें हैं।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में 12 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 342 हो गई है। बता दे कि हर दिन पंजाब में भी कोरोना वायरस के मामले दर्ज हो रहे। हालांकि यह आंकड़ा दूसरे राज्यों के हिसाब से बेहद कम है। पंजाब सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। जिससे राज्य में कोरोनावायरस तेजी से ना फैले।