बहराइच पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस
बहराइच पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार शाम को संयुक्त मंच की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस घंटाघर से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया. सभी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच की ओर से रविवार शाम को घंटाघर से मशाल जुलूस निकाला गया. हाथ में मोमबत्ती लिए कर्मचारी अध्यक्ष राम कुमार वर्मा की अगुवाई में मशाल जुलूस शहर के पीपल तिराहा, फायर स्टेशन, नगर पालिका, शहीद उद्यान पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. धरना स्थल में सभी ने पुरानी पेंशन को बहाल करने और नई पेंशन योजना को बंद करने की मांग की.
संयुक्त मंच के कर्मचारी अपनी मांगों की तख्तियां हाथ में लिए हुए थे. मशाल जुलूस में रेलवे विभाग के कर्मी भी नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान रेलवे के प्रधान सचिव सूरज प्रसाद, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के संयोजक सरदार सरजीत सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल रहे.