गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 100 से भी ज्यादा की मौत के बाद क्या रहे सीएम के फ़ैसले । TOP10news
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 100 से भी ज्यादा की मौत के बाद क्या रहे सीएम के फ़ैसले । TOP10news
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 100 से भी ज्यादा की मौत के बाद क्या रहे सीएम के फ़ैसले । TOP10news
कल गुजरात के मोरबी से बड़ी ख़बर सामने आ रही थी। मोरबी में हुआ था बड़ा हादसा । केबल पुल टूटने की वज़ह से कई लोग पानी में डूब गए थे । ख़बर के मुताबिक लोग एक छोर से दूसरे छोर जा रहे थे की इतने में ही केबल पुल बीच में से टूट गया और करीबन 400 लोग मौके पर ही नीचे पानी में डूब गए थे ।
अब ख़बर के मुताबिक ये बताया जा रहा है की करीब करीब 100 लोगों से भी ज्यादा लोगों के इस हादसे में मौत हो चुकी है । प्रशासन और रेस्क्यू टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है ।
क्या किया पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि ।
यात्रियों की भरमार, के बाद भी इंडिगो ने मुंबई, कम कर दिए इन जगहों के फेरे।
एयरपोर्ट से सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही मुंबई, पुणे और बंगलूरू के लिए है, लेकिन इन तीनों ही महानगरों की ओर जाने वाली उड़ानों के इंडिगो ने फेरे कम कर दिए हैं।
भड़काऊ भाषण पर पद गंवाने वाले क्या आजम थे पहले विधायक ।
आजम खां पहले ऐसे विधायक हैं जिनकी विधायकी भड़काऊ भाषण के चलते चली गई। वैसे, यूपी विधानसभा में कई सदस्य अपनी विधायकी गवां चुके हैं। बीते 17 सालों में 35 सदस्य अपनी सदस्यता खो चुके हैं।
किन किन राज्यों में और कितना बड़ा पेट्रोल डीजल का दाम।
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ , वाराणसी में महंगाई अभी जारी।
PM मोदी ने किया अपना शो रद्द, आज जा सकते हैं मोरबी।
गुजरात मोरबी के हादसे के बाद पीएम मोदी ने अपना ही शो किया रद्द। आज गुजरात जा सकते हैं प्रधानमंत्री।
अब ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी।
अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो अब आपको शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी क्योंकि सीओडी ( COD) पर भी देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज।