कृत्रिम अंग के लिए ऑनलाइन के बाद भी नहीं मिले उपकरण
बाराबंकी, विकलांग जनों को योगी सरकार की योजनाओं का लाभ सही ढंग से पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी अपना फर्ज निभाकर विकलांगजनों को ऑनलाइन का हवाला देते नजर आए।
ताजा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील में देखने को मिला यहां पर सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा विकलांग जनों को साइकिल व कान में सुनने वाले उपकरण दिए जाने का कार्यक्रम था।
मगर यहां पर तमाम ऐसे विकलांग जन भी आए जिनको साइकिल एवं उपकरण नहीं दिए गए।जब इस बात को लेकर विकलांग जन विधायक के पास पहुंचे तो फिर वहां पर मौजूद अधिकारी ने ऑनलाइन करने पर ही उपकरण व साइकिल दी|
ये भी पढ़े – गोपालगंज में ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत, भाई घायल
जाने की बात कही ऐसे में क्या सरकार द्वारा या फिर उनके अधिकारियों द्वारा विकलांग जनों का चिंहीकरण कर क्या सरकार का लाभ नहीं पहुंचाया जाएगा।
या फिर ऐसे ही सरकार की छवि धूमिल करने के साथ जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कतराते नजर आएंगे।विकलांग जनों ने बताया कि ऑनलाइन के बाद भी उनको साइकिल व उपकरण आदि नहीं दिए गए।