टूलकिट’ मामले से जुड़ी बड़ी खब़र दिल्ली हाईकोर्ट में किया रुख
‘टूलकिट’ मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने पुलिस को मीडिया में जांच से जुड़ी कोई भी सामग्री लीक होने से रोकने का अनुरोध करते हुये गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया।
दिशा रवि ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि पुलिस को उनके खिलाफ जांच से जुड़ी कोई भी सामग्री मीडिया में लीक करने से रोका जाए।
दिल्ली पुलिस की साइबर-क्राइम यूनिट ने दिशा रवि को ‘टूलकिट’ साझा करने के मामले में पिछले सप्ताह बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की तरफ से किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुये साझा की गई ‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ में दिशा रवि की कथित भागीदारी के मामले में यह गिरफ्तारी की थी।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को दिशा रवि को उनकी गिरफ्तारी से संबंधित प्राथमिकी की एक प्रति और अन्य दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया था।