टोक्यो ओलंपिक टेबल टेनिस : मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर हुई शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी
टोक्यो, चंता शरत कमल और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस स्पर्धा के मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर हो गई है।
भारतीय जोड़ी को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीनी ताइपे की लिन और चेंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया।
चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 11-8,11-6,11-5,11-4 से हराया।
बता दें कि शरत और मनिका से भारत को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, क्योंकि वो अच्छे फॉर्म में थे और हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
लॉकडाउन के पहले हुए एशियन क्वालिफायर में इस जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।