टोक्यो ओलंपिक: मेरठ की प्रियंका गोस्वामी आज दिखाएंगी दम, मां-पिता ने कही ये बात

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) की रहने वाली रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) का टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) में मुकाबला आज होना है. प्रियंका गोस्वामी 20 किमी पैदल चाल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. रेस वॉकिंग की नई सनसनी प्रियंका गोस्वामी पैदल चाल में भाग लेने वाली मेरठ की पहली एथलीट हैं. पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी का हालिया प्रदर्शन देखते हुए देश उनसे पदक की उम्मीद लगाए हुए है. वहीं प्रियंका के पिता मदनपाल गोस्वामी और माता अनीता गोस्वामी भी प्रार्थना कर रहे हैं. प्रियंका के माता-पिता का कहना है कि बेटी मेडल का वादा करके गई है. वो अपना वादा जरूर निभाएगी.

प्रियंका के कोच गौरव का कहना है कि बिटिया से वो बस गुरु दक्षिणा में ओलम्पिक पदक चाहते हैं. गौरव त्यागी का कहना है कि प्रियंका ने उनके किसी आदेश को कभी मना नहीं किया है. इस बार उन्हें ओलम्पिक पदक के रुप में गुरु दक्षिणा जरूर मिलेगी.

प्रियंका ने सबसे पहले वर्ष 2015 में रेस वॉकिंग की दुनिया में तिरुअनंतपुरुम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मंगलोर में फेडरेशन कप में भी तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पर कब्जा जमाया. वर्ष 2017 में दिल्ली में हुई नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इस एथलीट ने कमाल करते हुए अपने वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता.

2018 में खेल कोटे से रेलवे में प्रियंका को क्लर्क की नौकरी मिल गई. परिवार की आर्थिक हालत सुधरी तो बिटिया का उत्साह और बढ़ गया. बीती फरवरी में मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने रांची में चल रहे राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया. यहां अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. प्रियंका गोस्वामी ने रांची में हुए इवेंट में 20 किलोमीटर की वॉक एक घंटा 28 मिनट 45 सेकेंड में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल राजस्थान की एथलिट भावना जाट ने बनाया था. उन्होंने 20 किलोमीटर की पैदल चाल एक घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड में में पूरी की थी.

माता-पिता को पदक जीतने का पूरा विश्वास

meerut priyanka parents, priyanka Goswami, meerut news, Tokyo Olympics, up news,

अब खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक में पदक जीतने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रियंका मैदान में पसीना बहा रही हैं. हमें उम्मीद हैं कि देश की उम्मीदों पर ये बिटिया बिलकुल खरी उतरेगी. और सपनों को हक़ीकत में तब्दील कर देगी और कोच को वो गुरु दक्षिणा अवश्य देंगी. ऑल द बेस्ट प्रियंका गोस्वामी.

Related Articles

Back to top button