उत्तर प्रदेश के जिलों में आज ई-मार्केटिंग से जुड़े खरीदारों और विक्रेताओं की कार्यशाला आयोजित होगी
सरकारी ई मार्केट प्लेस – जी ई एम आज से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खरीददार-विक्रेता कार्यशालाएं आयोजित करेगा। जी ई एम सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों और अन्य एजेंसियों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य राज्य के विक्रेताओं और खरीदारों के बीच सरकारी ई मार्केट प्लेस के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी बढ़ाना है और साथ ही किसी समस्या के समाधान के लिए मंच उपलब्ध कराना है। कार्यशालाएं इस वर्ष 31 अगस्त तक चलेंगी।
वाणिज्यि और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि खरीददार-विक्रेता कार्यशाला राज्य के सभी क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने और उनकी भागीदारी बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय ने कहा राज्य के दूरदराज के जिलों के खरीददारों और विक्रेताओं को आवश्यक जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराकर उन तक इस मंच के लाभों को प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा।