आज सर्दी के मौसम का सबसे गर्म दिन, तापमान पहुंचा 22 डिग्री
कोलकाता, 12 फरवरी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में आज यानी रविवार का दिन सर्दी के मौसम का सबसे गर्म दिन है। इसकी वजह है कि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। अब तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर तक पहुंचा था, लेकिन 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की वजह से ठंड पूरी तरह से नदारद हो गई है। वहीं अधिकतम तापमान भी 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदनीपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में अभी भी हल्की ठंड है।
लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले हफ्ते से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिसकी वजह से ठंड पूरी तरह से नदारद होगी।