सीबीएसई 10वीं 12वीं के ऑप्शनल एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज
नई दिल्ली. CBSE 10th,12th Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली वैकल्पिक परीक्षा (CBSE Board optional Exam 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज (15 अगस्त) है. आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2021 से जारी है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 में प्राप्त अपने नंबरों से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं है. वह इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए भी छात्र आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.
बता दें कि कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दोनों कक्षाओं का रिजल्ट तैयार कर विद्यार्थियों को पास किया गया है. सीबीएसई ने पहले ही कहा था कि, जो विद्यार्थी अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे,उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाएगा.