Red Fort Violence Case: आज 9 किसान नेताओं से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

 

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान लाल किले में हुई हिंसा (Red Fort Violence) को लेकर आज क्राइम ब्रांच राकेश टिकैत समेत 9 किसान नेतओं (Farmer Leaders) से पूछताछ करेगी। इनको नोटिस जारी कर क्राइम ब्रांच के अलग अलग ऑफिसों में पेश होने को कहा गया है। इसके साथ ही 70 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों को भी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया है। इस सप्ताह उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं पुलिस लगातार हिंसा से जुड़े मामलों की तफ्तीश में लगी हुई है

क्राइम ब्रांच को ऐसे भी वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें ट्रैक्टरों के नंबर ही नहीं है। हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का खुलासा इस बात से भी होता है कि पुलिस को फुटेज में दिखाई दे रहे कई ट्रैक्टरों के नंबर फर्जी मिले हैं। वहीं कुछ ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट की जगह कोड लिखे हुए थे। जो 2 अंकों के नंबर के रूप में थे। यह कोड क्यों और किस लिए लिखे गए पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button