महाजाम समस्या से निजात को लेकर जिला प्रशासन ने की अवैध बालू भंडारण पर करवाई

एक कहावत है ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी जो आज चरितार्थ होते दिख रही है , की जिला के अपर समाहर्ता डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया कि लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर के आज हम लोगों ने अवैध बालू भंडारण आयात निर्यात को लेकर अभियान चलाकर अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। जिससे बालू भंडारण कार्य को पूर्णतः बंद कर दिया जाए । और अवैध बालू कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई कर लोगों को महाजाम से मुक्ति मिल दी लाई जाए। इसी को लेकर आज डोरीगंज थाना अंतर्गत डोरीगंज चिराद, बंगाली बाबा घाट , महाराजगंज , तिवारी घाट बलवान, टोला सहित कई स्थानों पर आज सुबह से ही जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में अपर समाहर्ता डॉ गगन यातायात निरीक्षक पदाधिकारी संतोष कुमार अंचलाधिकारी सत्येंद्र सिंह छपरा अनुमंडल डीएसपी सौरव जायसवाल सहित तीनो अनुमण्डल के डीएसपी तमाम पुलिस बल की टीम लगातार छापेमारी कर कई वाहनों को जप्त किया गया । वही कुछ लोडर को भी जप्त किया गया साथ में अवैध बालू भंडारण को जप्त किया गया। अवैध बालू कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई जिससे वाहन चालक से लेकर अवैध बालू भंडारण कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी इधर-उधर भागते हुए नजर आए । इस दौरान डोरीगंज से लेकर छपरा तक एनएच 19 की मुख्य सड़कें पूरी तरह से जाम मुक्त देखी गई। ना ही सड़कों पर कोई बड़ी वाहन चलते हुए नजर आए नहीं कोई सड़क किनारे कोई ट्रक ही खड़ी थी । आखिर सभी ट्रके इतनी जल्दी कहां चले गए। इस करवाई से तो आम जनता राहत की सांस तो जरूर ली लेकिन वहीं जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है? साथ जिला प्रशासन का व्यवहार भी लोगो ने बताया जो वाकई शर्मनाक है , वाहन मालिकों ने बताया कि प्रशासन का यह तानाशाही रवैया बहुत ही खराब है जो वाहन अवैध बालू कारोबार में नहीं लगाए गए हैं उन्हें भी जप्त कर लिया गया ।उनके घर से वाहन उठा लिया गया जो कि नियम के विरुद्ध है प्रशासन के इस रवैया से वाहन मालिक काफी नाराज दिखे। वही पेट्रोल पंप के स्टॉफ हरिवंश भगत ने बताया कि जिला प्रशासन यहां आकर हमें कई ट्रकों के विषय में जानकारी ली जबकि मैं यहां पर नौकरी करते हैं और हाल ही में नौकरी पर लगाए गए हैं हमसे पूछा गया यह गाड़ी किनका है मुझे पता नहीं था जब हमने बता दिया कि हमें पता नहीं है तो जिला प्रशासन ने अभद्र भाषा के प्रयोग करते हुए हमें गिरफ्तारी करने की बात कही और धमकी दी गई जोकि यह जिला प्रशासन का रवैया आम जनता के लिए सही नहीं है क्योंकि बालू भंडारण का कार्य अवैध बालू का कार्य मैं सन लिप्त कोई जनता नहीं है सभी जानते हैं बिना प्रशासन की मिलीभगत से कोई कार्य नहीं होता लेकिन 10 जनता को झेलना पड़ता है।जिला प्रशासन के पदाधिकारी अपर समाहर्ता डॉक्टर ने बताया कि इस तरह की करवाई पहले भी कई बार कर चुकी की गई है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध बालू भंडारण कारोबारी कार्य लगातार कर रहे हैं । इसको लेकर के यह अभियान चलाया गया है जिससे जाम की जो समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है । वह समस्या से निजात मिल सके और अवैध बालू भंडारण जो राजस्व का हानि हो रहा है। उसे रोका जा सके इसी को लेकर के आज सुबह से ही छापेमारी का कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button