जींद में गरजे टिकैत,कहा- कृषि कानून वापसी में सरकार के पसीने छूट रहे तो जब गद्दी…
किसान आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। इसी कड़ी में भाकियू नेता राकेश टिकेत ने जींद में महापंचायत को संबोधित किया। उन्होने कहा कि यदि मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो यह गलत संदेश जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी।
जींद में टिकैत का मंच टूटा,कोई हताहत नहींबता दें कि राकेश टिकेत जींद जिले के कंडेला में कहा कि वे लोग देश भर के सभी गांवों में जाएंगे, सरकार के किसान आंदोलन को दबाने की करतूत का पर्दाफाश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश भर में वे महापंचायत करके किसानों के पक्ष में आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारको चाहिये कि कृषि कानून को वापस लेने के साथ ही एमएसपी पर कानून बनायें और किसानों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लिया जाएं। उधर राकेश टिकैत का मंच उस समय टूट गया जब काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि किसी को चोट लगने की खबर नहीं है। वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार भले ही बार-बार कह रही है कि वे एक फोन कॉल दूर है लेकिन समाधान कैसे होगा इस पर सभी पक्ष मौैन है।