त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल ने कमर कस लिया

गाजीपुर से है जहां आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल ने कमर कस लिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी गांव गांव पहुंचकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनपद गाजीपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां पर 1 दिन पूर्व बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बूथ कार्यकर्ता के यहां भोजन समरसता का संदेश दिया वही आज जमानिया विधानसभा के गहमर गांव में एक चौपाल को संबोधित किया। और फिर एक दलित बूथ कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन भी किया इसके पूर्व स्वतंत्र देव सिंह करहीया गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया और फिर चौपाल के कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि सपा और बसपा दोनों वंशवाद चलाते रहे हैं ।और अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए काम किए लेकिन योगी सरकार ने चार लाख लोगों को नौकरियां दी लेकिन अपने लिए एक मकान तक नहीं बनवाया। वही राम मंदिर को लेकर पूर्व में सपा बसपा और कांग्रेस लगातार पूछा करती थी के मंदिर कब बनेगा हमने कहा था कि आएगा समय बताएंगे हमने कहा था कि शेर आएगा शिलान्यास करेगा जजों को निर्णय करना पड़ेगा और जजों ने निर्णय किया और अब मंदिर बनना भी शुरू हो गया है इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह बंगाल चुनाव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि यहां की आवाज बंगाल तक जरूर जानी चाहिए। इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि क्या मैं आतंकवादियों को आने दूंगा ,क्या मैं सीमी को आने दूंगा क्या नक्सलवाद को आने दूंगा बंगाल के अंदर किसी भी कार्यकर्ता का हाथ कट जाता है फिर भी भगवा झंडा आगे लेकर बढ़ता है इसलिए देश में जो भी अधूरा काम पड़ा है उसे मोदी जी जरूर पूरा करेंगे।

जो भी फैसले राज्य में हुए हैं वह गरीबों के हित में हुए हैं उनके खुशहाली के लिए हुए हैं आज कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के कारण पूरा राज्य खुशहाल है योगी और मोदी जी के कार्यक्रमों के योजना गांव गांव तक लेकर जाने के लिए पार्टी कटिबद्ध है इसी को लेकर 11 से 18 तक चौपाल का निर्णय लिया गया है और 19 से 26 तक घर घर जाएंगे और 4 साल के अंदर सरकार के द्वारा किए हुए कार्यों को हम बताएंगे योगी जी ने जिस तरह से सरकार चलाया हो चाहे वह नौकरी देने की बात हो चाहे आवास देने की कन्या विवाह रहा हो बच्चों को पुस्तक जूता मोजा देने का काम रहा हो यानी कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है जिससे आमजन को लाभ पहुंच रहा है वह लोगों को घर-घर तक पहुंच कर बताया जाएगा

 

Related Articles

Back to top button