दक्षिण कश्मीर में आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल
श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) को निशाना बनाकर किए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुलगाम के शमशीपुरा में आतंकवादियों ने आरओपी के मुख्य मार्ग से गुजरने के दौरान आईईडी विस्फोट किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन जवान घायल हो गए।
ये भी पढ़े – प्रयागराज के संगम में संयम, श्रद्धा एवं कायाशोधन का कल्पवास
विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी गई। हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान इलाके को घेर लिया। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया।