गोवा में तीन परियोजनाओं को पर्यावरण क्लीयरेंस को मंजूरी नहीं- नीलेश काबराल
पणजी। गोवा के पर्यावरण मंत्री नीलेश काबराल ने कहा है कि तीन परियोजनाओं राष्ट्रीय राजमार्ग-4ए और रेलवे लाइन के दोहरीकरण तथा 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए मंजूरी लागू नहीं है।
काबराल ने निर्दलीय विधायक रोहन खाउंटे के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि परियोजना दिशानिर्देशों के मुताबिक गोवा में इन तीनों परियोजनाओं के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस मंजूरी लागू नहीं है। गोवा स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ परियोजना को मंजूरी दिये जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह वन्यजीव क्लीयरेंस का मामला था और उसे दो दिसम्बर-2019 को मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें-चोरो का प्लान जानकर रह जाएंगे दंग, बंद मकान से ऐसे उड़ाए इतने लाख रुपए
खाउंटे के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पूरी प्रक्रिया निर्धारित है और पर्यावरण क्लीयरेंस के मामले में इन्हीं प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वन मंत्रालय का प्रभार मुख्यमंत्री के पास है।