भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ कोलकाता के समीप पकड़े गए तीन लोग
कोलकाता, पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में विस्फोटक और गोली बारूद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि उत्तर 24 परगना के शाशन इलाके से बुधवार रात इन तीनों को पकड़ा गया है। इनके पास से 10 किलोग्राम विस्फोटक, 20 राउंड गोलियां और 40 हजार रुपये नगदी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त सूचना मिलने के बाद कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर शाशन इलाके में घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उनकी योजना क्या थी और वे किसके लिए काम कर रहे थे। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका संबंध किसी अंतर राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी समूह से तो नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले गत रविवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। यह भी जांच की जा रही है कि पकड़े गए इन लोगों के संबंध इन आतंकियों से तो नहीं है।