एम्स में ब्लैक फंगस के तीन और मरीज भर्ती , अब इतनी पहुँची संख्या
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का आंकडा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तीन नये मरीज भर्ती किये गये। अब मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई है। उधर, राहत की बात यह है कि उत्तराखंड सरकार ने एम्स को एंटी फंगल इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये हैं। बुधवार शाम 7 तक म्यूकोर माइकोसिस ( ब्लैक फंगस) के कुल 101 केस एम्स में आ चुके हैं। इनमें से उपचार के दौरान 7 गंभीर मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के 92 मरीज भर्ती हैं। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि अब पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध होने लगे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर नये कोविड केयर सेंटर आईडीपीएल में मरीज भर्ती किये जायेंगे। उधर, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 18 केस (11 उत्तराखंड, छह उत्तर प्रदेश और एक पंजाब से) भर्ती किये गये। इनमें से 6 डिस्चार्ज किये गये है। जबकि दो की मौत हो चुकी है। हिमालयन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि वर्तमान में 10 मरीज ही अस्पताल में भर्ती है।