फर्जी आधार कार्ड आदि बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास बने आधार कार्ड और दस्तावेज बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर सेल और सदर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार शाम क्षेत्र के कतराती मोड़ के पास से एक बाल अपचारी के साथ रजत दुबे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुछ फर्जी आधार कार्ड,कैमरा और नगदी बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में गिरोह का सरगना दीपक सिंह है,जो पकड़ी बाजार में जनसेवा केन्द्र का संचलन करता है। वह इन लोगों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड के आधार पर सामान और रूपये ठगी कर फरार हो जाता था।
डा.मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25 फर्जी आधार कार्ड,एक फिंगर प्रिन्ट स्कैनर,10 उत्तर प्रदेश सरकार का होलोग्राम स्टीकर,दो फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आदि सामान बरामद किये गये।
इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button