पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच लाश गिनने की होड़, ये आग कब बुझेगी?

लोकसभा चुनाव के शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा छिड़ी हुई है। अब जब चुनाव खत्म हो चुके है तब भी यह हिंसा खत्म होने का नाम नही ले रही है। पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प में 3 लोगों की मौत की खबर है। मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था। इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके 2 कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है। जिसमें उनकी मौत हो गई। हालांकि बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने इस घटना के सामने के बाद एक ट्वीट किया कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने संदेशखाली इलाके में गोली मार दी है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही इस तरह की वारदात के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदार हैं। हम इस पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से करेंगे

इससे पहले कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थी । ऐसी हिंसाओं के बाद सवाल उठता है कि ये सब हिंसा अब तक खत्म क्यों नही हो रही है? बंगाल में यह हिंसा कब तक चलती रहेगी ?

Related Articles

Back to top button