सड़क हादसे में तीन की मौत परिवार में मचा मातम
मुजफ्फरनगर :उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ईद के त्यौहार पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब एक बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोगों को एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक महिला ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया। जबकि बताया जा रहा है की कार सवार दो लोग भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्यवाही करते हुए कार को कब्ज़े में ले लिया है। दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर पटरी पर शनिवार देर शाम एक बाइक सवार इस्तेखार हुसैन उनकी पत्नी मलिका ओर उसके भाई नवाब हैदर को एक स्विफ्ट कार ने उस समय कुचल दिया जब बाइक सवार अपने गांव पाल से खतौली आ रहे थे।
जिसमें इस्तेखार और उसके भाई नवाब हैदर की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही इस्तेखार की पत्नी मलिका ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। ईद के त्यौहार पर हुई इस घटना की सूचना पर जहां मृतक परिवार में कोहराम मच गया तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। जानकारी के मुताबिक़ इस घटना में कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बहराल पुलिस ने इस मामले में कार को कब्जे में लेते हुए अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।