भोपाल में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान इस तारीख तक रहेगा जारी
भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान बी.ओ.पी.व्ही. वैक्सीन के साथ 31 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के पांच वर्ष तक के बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए 31 जनवरी, एक फरवरी और 2 फरवरी को विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। इन बूथ पर 31 जनवरी को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहें बच्चों को दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी।
ये भी पढ़े – मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 205 नये मामले
उन्होंने कहा है कि वर्तमान में आस-पड़ौस के देशों में पोलियो वायरस विद्यमान है। पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस के दृष्टिगत रखते जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है।