सड़क पर लोहे का किल गाड़ कर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार
रांची। रांची अनगड़ा थाना पुलिस ने वाहन लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बुंडू जिला निवासी धनंजय महतो, जयपाल महतो और गोरांग स्वासी शामिल है। इनके पास से एक मोबाइल और लोहे का किल बरामद किया गया हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 फरवरी की रात पुरुलिया रोड स्थित जरुआडीह जोन्हा के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा रोड में कील गाड़ कर गाड़ी के टायर का पंचर कर 8-10 गाड़ियों से लूटपाट और चालक के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध है। अनगड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी माह जुलाई में भी अपराधियों द्वारा उसी स्थान पर लूटपाट का योजना बनाई जा रही थी तब तक पुलिस वहां पहुंच गई पुलिस को आते देख लोहा का कील और बिना सिम का मोबाइल को छोड़कर अपराधी वहां से भाग गए तथा घटना को अंजाम देने में असफल रहे। मामले को लेकर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।टीम ने मामले का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। धनंजय महतो के खिलाफ बुंडू थाना में एक जयपाल मुंडा के खिलाफ बुंडू थाने में दो और गोरांग स्वासी के खिलाफ राहे ओपी में हत्या का का मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में अनगड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सलिल कुमार ,दीपक सिंह, कोनल कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।