साढ़े तीन हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारी हड़ताल पर
देहरादून, उत्तराखंड के तीनों उर्जा निगमों के साढ़े तीन हजार से ज्यादा बिजली कार्मिक समान काम के लिए समान वेतन समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले गए।
उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर ऊर्जा निगम, पिटकुल और जल विद्युत निगम के कर्मचारियों ने आधीरात से हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले सोमवार देररात तक सरकार से हुई वार्ता बेनतीजा रही। इस हड़ताल से बिजली आपूर्ति और उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है।
देहरादून में कुछ फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह मनेरी भाली एक और मनेरी पाली दो की टरबाइन थमने से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। उत्तरकाशी के कई इलाकों में बिजली गुल है।
यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल के 10 संगठनों के करीब 35 सौ बिजली कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, एसीपी, ग्रेड पे संविदा कर्मियों का नियमितीकरण जैसी 14 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरत हैं। सचिव ऊर्जा सौजन्या और निगमों के आला अधिकारियों के बीच सोमवार को चार घंटे तक हुई बातचीत विफल रही। आज भी वार्ता का जारी है।