आई, टी,बी,पी,के मोनू जवान के अंतिम संस्कार में पहुचे हजारों लोग
सहारनपुर के देवबंद थाना इलाके के अमोली गांव निवासी ITBP के जवान मोनू कुमार का अंतिम संस्कार किया गया । ITBP के जवानों ने मोनू कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके अलावा सहारनपुर के डीएम एसएसपी व सभी राजनीतिक दलों के लोगो ने जवान मोनू को श्रधांजलि अर्पित की । दरसल अमोली गांव निवासी मोनू छत्तीसगढ़ के नक्सली एरिया कोंडागांव में तैनात थे और दो दिन पहले गस्त के दौरान मोनू का शव एक पेड़ के नीचे संदिग्ध हालात में गोली लगा मिला था । मोनू पर कोई नक्सली हमला हुआ था ये उनकी मौत कोई और वजह थी ये अभी तक साफ नही हो पाया । आज सुबह जैसे ही ITBP के जवान मोनू का शव उनके पैतृक गांव अमोली पहुँचा तो परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया लोगो का कहना था।
ये भी पढ़ें-माघ महीने में किया गया गौ दान, जानिए आपको कैसे पहुंचाएगा लाभ
कि कुछ लोगो द्वारा ये बात फैलाई गई कि मोनू यादव जाती है जबकि वो एक दलित परिवार से है साथ ही मोनू ड्यूटी के दौरान शहीद नही हुई उनकी मौत की वजह कोई और है इसी बात से गुसाये लोगो ने मोनू का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया साथ ही मोनू को शहीद का दर्जा व परिजनों को अन्य सुविधाएं देने की मांग करते हुए सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर जाम लगा दिया । सूचना के बाद डीएम एसएसपी भी अमोली गांव पहुँचे ओर लोगो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया ओर आस्वाशन दिया कि मोनू को शहीद का दर्जा देने व अन्य मांगों को लेकर ITBP व शाशन से बात की जाएगी जिसके बाद लोग शांत हुए और मोनू कुमार को अंतिम विदाई दी गयी