कोलकाता आने से पहले सीख लें ये भाषा, वरना ममता दीदी नही छोड़ेंगी!
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है | शुक्रवार को नॉर्थ 24 परगना में ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी | ममता बनर्जी ने कहा कि हमें बांग्ला भाषा को आगे बढ़ाना होगा | जब मैं बिहार, यूपी या पंजाब जाती हूं तो उनकी भाषा में बोलने की कोशिश करती हूं | उन्होंने कहा कि अगर आप बंगाल में आए हैं, तो आपको बंगाली ही बोलनी होगी | बंगाल की सीएम ने दो टूक कहा कि वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी कि बंगाल में गुंडे यूं ही बाइकों पर घूमते रहे |
मुख्यमंत्री ममता ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि वे (बीजेपी) ईवीएम में गड़बड़ी करके कुछ सीटें जीत गये, इसका मतलब यह नहीं कि वे बंगालियों और अल्पसंख्यकों को पीट सकते हैं | हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे |’’
भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान से ही विवाद चल रहा है | पहले मतदान के दौरान हिंसा हुई और जब नतीजों में बीजेपी ने 18 सीटें अपने नाम कर लीं तो चुनाव के बाद हिंसा और भी बढ़ गई | दोनों ही पार्टियों की नजर 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं, TMC को डर है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में भी अपना आधार बढ़ा सकती है |