फर्जी वर्दी के सहारे पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

गाजियाबाद | ऑपरेशन 420 के तहत गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया | आपको बताते चलें यह गिरोह पिछले कुछ महीनों से लगातार गाजियाबाद क्षेत्र में टैक्सी चालकों पटरियों पर रेहड़ी लगाने वाले लोगों से वसूली करता रहा है | गाजियाबाद जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे

ये भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको का ये है हाल

अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद विष्णु कौशिक की टीम द्वारा इन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दिनेश कुमार पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी नयागांव जनपद मुरादाबाद तथा संदीप पुत्र धीर सिंह निवासी सरधना जनपद मेरठ शामिल है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त फर्जी वर्दी और फर्जी आईकार्ड की सहायता से गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टैक्सी ड्राइवरों को डरा धमका कर वसूली का कार्य किया करते थे | इसके अतिरिक्त इन अभियुक्तों द्वारा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी की जाती रही है |

Related Articles

Back to top button