तमिलनाडु में प्रारंभिक रूझानों में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच कांटे की टक्कर
चेन्नई तमिलनाड विधानसभा चुनावों में 234 सीटों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू हो गया है और मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
सुबह 10 बजे तक आए 87 सीटों के रूझान में अन्नाद्रमुक 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि द्रमुक 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तीन-तीन, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पांच और भाकपा, माकपा और वीसीके एक-एक सीट पर आगे चल रही है।
राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठे बजे मतगणना शुरु हुई। राज्य की 234 सीटों पर हुए मतदान में से अभी तक 87 सीटों के रूझान सामने आए हैं, जहां पोस्टल मतों की गिनती जारी है।
राज्य में 234 सीटों पर 3,998 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। जिनका चुनावी किस्मत का फैसला आज ही होगा।