यह होंगे उत्तराखंड के अगले सीएम
दिल्ली, उत्तराखंड में एक बड़ी सियासी हलचल के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब इस्तीफा दे रहे हैं और इसके बाद अब चर्चा तेजी से यह होने लगी है कि कौन होगा ?
उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री क्योंकि जो भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड का बनेगा उस पर 2022 में राज्य के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वापसी की जिम्मेदारी रहेगी ऐसे में यह चुनौती कौन लेगा सवाल ये भी होगा |
कुछ नामों की चर्चाएं तेजी से हो रही है जैसे कि सतपाल महाराज भगत सिंह कोश्यारी अजय भट्ट और अनिल बलूनी और इसी के साथ एक नाम की चर्चा और तेजी से हो रही है वह है धन सिंह रावत जो कि राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री हैं सतपाल महाराज क्योंकि कांग्रेस से आए हैं उनके नाम पर पूर्ण सहमति होना मुश्किल है|
ये भी पढ़े –रावत की सीएम कुर्सी का खतरा टला, चुनाव के चलते BJP कर सकती है बड़ा बदलाव
अनिल बलूनी केंद्र में अभी संगठन के लिए काम कर रहे हैं वहां भी सहमति पूर्ण रूप से होना मुश्किल में नजर आती है भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल है उनके भी नाम पे सहमति होने में दिक्कत हो सकती है |
क्योंकी उसके लिए बड़ा बदलाव और करना पड़ेगा उसके अलावा अजय भट्ट राज्य भी राज्य में पुराना संगठन में नाम है बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है अजय भट्ट मौजूदा वक्त में सांसद है इसलिए संसद के गणित को पार्टी कम नही करना चाहती लेकिन धन सिंह रावत इस वक्त शिक्षा मंत्री है उनके नाम कि चर्चा तेज़ी से हो रही है की ये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हो सकते है|