अवैध तरीके से शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर ये होगी कार्यवाही
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद व जिला आबकारी अधिकारी ग़ाज़ियाबाद की उपस्थिति में पंचायत चुनाव तथा आगामी होली के त्योहार को देखते हुए शराब व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई | बैठक में समस्त शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी हालत में अवैध तथा नकली शराब की बिक्री उनके स्तर से न की जाए | पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि अवैध तथा नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने सभी शराब विक्रेताओं से अपील की कि अगर किसी के द्वारा अवैध या नकली शराब बेचने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराए.