नेता जी के जन्मदिन के दिन अखिलेश यादव का नाम “शादी के कार्ड” पर कैसे छपा, जानिए
पार्टी के प्रति जिम्मेदार और वफादार कार्यकर्ता तो बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको राजनीतिक पार्टी के प्रति ऐसी दीवानगी दिखाएंगे जो आपको शायद ही कहीं देखने को मिले।
ये हैं समाजवादी पार्टी के एक ऐसे कार्यकर्ता जिसने अपने जीवन के महत्पूर्ण क्षण में भी पार्टी का प्रचार करना ज़रूरी समझा। कानपुर के रविदास पुरम निवासी समाजवादी पार्टी के नगर सचिव शिव कुमार वाल्मिकी जिनका विवाह 23 नवंबर को होना है । उन्होंने अपने शादी के कार्ड में अपनी होने वाली दुल्हन के नाम के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील भी लिखवा डाली।
जी हां शादी के कार्ड में पहले पृष्ठ पर ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को विजय बनाने की बात छपवाई और कार्डो को बाट कर अपने मिलने जुलने वालो रिश्तेदारों के बीच पार्टी का प्रचार किया। उनकी दीवानगी का आलम यही से समझा जा सकता जहां शादी के एक दिन पहले उनके परिवारजन शादी की तैयारियों में लगे है । वही शिव कुमार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 81 जन्मदिवस मानाने में व्यस्त है और 7 फेरो से पहले केक काटकर क्षेत्र में मिष्ठान वितरण करा रहे है ।