पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ ये अधिकारी
मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने आज बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप झालेवाड ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई कमलेश कुमार कसेरा ने प्रेम सागर निवासी प्रकाश चंद्र वंशकार के खिलाफ विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया था। विद्युत चोरी के प्रकरण को रफा-दफा करने के लिए जेई ने प्रकाश के बेटे सतीश से दस हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के तौर पर पांच हजार रूपये सतीश जेई को दे चूका था। पीडित ने जेई के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। सतीश सुबह रिश्वत की बची हुई रकम देने उनके कांचघर स्थित कार्यालय पहुॅचा। जेई ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर रखी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
विद्युत वितरण कंपनी में जेई संविदा पर पदस्थ था और पहले तीन साल का एग्रीमेंट पूरी हो चुका था। उसे दुबारा तीन साल के लिए संविदा में रखा गया था। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।