इस नेता ने कहा बाबा रामदेव आतंकी हैं, आइए जाने…
बिहार– सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेडके विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने योग गुरु रामदेव के आतंकी संगठन से संपर्क होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस दौरान इन दिनों चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री को भी बहुरूपिया बताया है। बलियावी ने नवादा में रविवार की देर शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सेना में 30 प्रतिशत मुस्लिम युवकों को जगह दें।
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बलियावी ने कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो एक मुसलमान का बेटा ही सामने आया था, जिसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम था, उसने ही पाकिस्तान को जवाब दिया था। बलियावी ने मुस्लिम सेफ्टी कानून बनाने की भी मांग रखी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेता बलियावी योग गुरु रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर बरसे।