ये है दुनिया की सबसे अमीर महीला
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, टेस्ला के मालिक एलन मस्क, एपल के सीईओ टिम कुक और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और आपको यह लगता होगा कि दुनिया में इनको सबसे ज्यादा वेतन मिलता है। लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला डेनिस कोट्स ने सबसे ज्यादा सैलरी पाने के मामले में इन सभी को पछाड़ दिया है।
2020 में मिला 4750 करोड़ रुपये का पैकेज
हम बात करे हैं ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म बेट365 की फाउंडर और सीईओ डेनिस कोट्स की, जिन्हें वित्त वर्ष 2020 में 4750 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। पिछले साल की तुलना में यह करीब 50 फीसदी ज्यादा है। 53 वर्षीय कोट्स ब्रिटेन की सबसे धनी महिला हैं। ब्लूमबर्ग बिलेयनियर्स इंडेक्स के अनुसार, वे पहले ही दुनिया के सबसे धनी 500 लोगों में शुमार हैं। पिछले 10 सालों में कोट्स ने 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे कमाए हैं। कंपनी की नेटवर्थ करीब 30 हजार करोड़ रुपये है। साल 2020 में कंपनी को 28,400 करोड़ रेवेन्यू मिला था, जो इससे पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी कम है।
मालूम हो कि डेनिस कोट्स पहले अपने पिता की एक छोटी सी लॉटरी की दुकान पर काम करती थीं। लेकिन आज वह दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। 10.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ डेनिस कोट्स दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में 219वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 882 लाख डॉलर बढ़ी है। कोट्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की तुलना में 3,126 गुना सैलरी पाती हैं। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री को सालाना करीब 150000 पाउंड का पैकेज मिलता है।
ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक, डेनिस कोट्स वित्त वर्ष 2020 में करीब 4750 करोड़ रुपये मिले, जबकि अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को 2144 करोड़ मिले थे। टेस्ला के सीईओ मस्क को 3591 करोड़ रुपये पैकेज मिला था। वहीं एपल के सीईओ टिम कुक को 957 करोड़ रुपये और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को 306 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। कोट्स ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ब्रिटेन की सरकार को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भी दी थी। दिग्गजों द्वारा ली गई इन सैलरी में भत्ते, डिविडेंड, बोनस और अन्य मद भी शामिल हैं।