वृत्तिकर जमा करने की ये है अंतिम तारीख

भोपाल, मध्यप्रदेश के व्यवसायी अपना वृत्तिकर 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के तहत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। इस योजना का लाभ लेकर व्यवसायी ब्याज और वसूली की कार्यवाही से बच सकते हैं

ये भी पढ़े – तूफानी तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, दिखा कुछ ऐसा असर


उन्होंने कहा कि जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय,महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, बकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित वाली संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च तक अपना वृत्तिकर अनिवार्य रूप से जमा करायें।

Related Articles

Back to top button