मौसम ने ली करवट तो हुआ ये असर
चंडीगढ़ ,पश्चिमोत्तर में अगले चौबीस घंटे में मौसम खुश्क रहने और उसके बाद बारिश की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार तीन फरवरी को कहीं कहीं बारिश होने और चार फरवरी को अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। क्षेत्र में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। आज कोहरा छाने के आसार हैं । इसके अलावा पांच तथा छह फरवरी को कोहरा रहेगा ।ये
ये भी पढ़े – दिल्ली एनसीआर में फिर गिर सकता है पारा, बौछार से ठंडाई राजधानी
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन रात के पारे में गिरावट रही । सिरसा ,अमृतसर ,आदमपुर ,गुरदासपुर का पारा क्रमश: तीन डिग्री , हिसार ,बठिंडा ,फरीदकोट का पारा चार डिग्री , चंडीगढ़ छह डिग्री , करनाल पांच डिग्री , नारनौल चार डिग्री , रोहतक छह डिग्री , भिवानी सात डिग्री , लुधियाना छह डिग्री , पटियाला सात डिग्री , पठानकोट पांच डिग्री , हलवारा पांच डिग्री ,दिल्ली छह डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम चार डिग्री , जम्मू सात डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में मौसम में बदलाव के आसार हैं । शिमला का पारा छह डिग्री , मनाली शून्य दशमलव छह डिग्री , भुंतर दो डिग्री , धर्मशाला चार डिग्री,मंडी एक डिग्री , कल्पा शून्य से कम एक डिग्री , नाहन नौ डिग्री , सोलन दो डिग्री रहा ।