निर्विघ्न चुनाव को तेरह कोषांगो का गठन
मधुबनी। जिला में सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए तेरह कोषांगों का गठन किया गया है ।जिला निर्वाचन कार्यालय से सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कोषांग के अलग-अलग नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। जिनका काम अधिग्रहित कार्य प्रभार के अन्तर्गत कार्यों की निगरानी करना है। निर्वाचन विभाग द्वारा गठन किए गए कोषांगों में प्रशिक्षण ईवीएम व परिवहन कोषांग, आचार संहिता व विधि व्यवस्था- आईटी, सुविधा एवं सी-विजिल कोषांग, सामग्री व बैलट पेपर,स्वीप व मीडिया कम्युनिकेशन, हेल्पलाइन व जन शिकायत कोषांग, मूलभूत सुविधा प्रबंधन, प्रेक्षक प्रबंधन, नियंत्रण कक्ष, सीपीएमएफ प्रबंधन के अतिरिक्त कोविड-19 कोषांग का गठन किया गया है। इन कोषांगों का मॉनिटरिंग प्रतिनियुक्त पदाधिकारी करेंगे। प्रखंडों में भी सभी वीडियो को अपने यहां विधानसभा चुनाव मानीटरिंग के लिए इन सभी 13 विभागों की गठन का निर्देश दिया गया है।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी आरो एवं एआरओ को माध्यम से चुनाव की कार्यप्रणाली की तैयारी की अपडेट जानकारी मुख्यालय में सूचित करते रहने का निर्देश दिया गया है।