भारत में कोरोनावायरस से हुई तीसरी मौत, महाराष्ट्र में 64 साल के बुजुर्ग की हुई मौत
चीन के वुहान से जन्मा कोरोनावायरस अब भारत में तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में अब तक कुल 128 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब बड़ी खबर है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से तीसरी मौत हो चुकी है। मुंबई में 64 साल के बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना वायरस से कर्नाटक और दिल्ली में भी मौत हो चुकी है। तीनों ही मरने वाले बुजुर्ग थे।
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीसरी मौत हुई है। भारत में अब तक 128 मामले कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन भारतीय सरकार इस वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता नजर आ रहा है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोनावायरस के 1 लाख 82 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ गए हैं। इटली में इस समय महामारी मची हुई है। इटली में अब तक 2158 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इरान में अब तक 853 लोगों की मौत हो गई है। चीन ने इस वायरस पर आप काफी हद तक काबू पा लिया है।