चार माह से बंद घरों में चोरों ने किया हांथ साफ
छपरा माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के मियाँपट्टी मुहल्ला में अबस्थित चार माह से बन्द पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया। घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब गृहस्वामी अहमदाबाद से लौटकर अपने घर पहुँचे तथा दरवाजा खोला। घर के अंदर प्रवेश करते ही कमरों में बिखरे पड़े सामान को देखकर वे हतप्रभ हो गए। गृहस्वामी बिपिन जी प्रसाद ने इस सम्बंध में माँझी थाना में एक लिखित आवेदन देकर पुलिस को चोरी की घटना से अवगत करा दिया है तथा मामले का उदभेदन कर चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने बताया कि चार महीने पूर्व वे अपने नौकरी शुदा पुत्र के पास अहमदाबाद चले गए थे। वापस लौटकर जब अपने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है।
हालाँकि सभी कमरों में पूर्ववत ताला जड़ा हुआ था। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने एक स्थानीय युवक को इस मामले में आरोपित भी किया है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पिछले दिनों चोरी गया उनके घर का चाभी का एक गुच्छा सम्भवतः चोरों के हाथ लग गया है तथा चोरी गए चाभी का इस्तेमाल कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी गए सामानों में रंगीन टीवी इन्वर्टर सेट ऑफ बॉक्स एवम कीमती कपड़े तथा दर्जनों की संख्या में पीतल व फूल आदि के बर्तन भी शामिल हैं। घटना के सम्बंध में दिए आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तहकीकात कर रही है।