दिल्‍ली-एनसीआर में चढ़ी धुएं और धुंध की मोटी चादर, पारा भी गिरा

नई दिल्‍ली. दिवाली (Diwali 2021) के बाद जिस बात का डर था वही हुआ. दिवाली के तीन दिन बाद भी दिल्‍ली की हवा ‘जहरीली’ (Delhi Air Quality) बनी हुई है. प्रदूषण के कारण दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज धुएं की मोटी चादर देखने को मिल रही है. दिल्‍ली के हवाई अड्डों पर अभी से कोहरे (Fog) का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के दो हवाई अड्डों पर 200 से 500 मीटर की दृश्यता के साथ हल्के कोहरे की जानकारी मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के चलते सुबह के समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में दृश्यता सबसे कम 350 मीटर है, जबकि शहर की तरफ 200 मीटर की सबसे खराब दृश्यता है.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि हवा शांत रहने के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में धुंध दिखाई पड़ रही है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि रविवार शाम तक थोड़ी राहत मिल सकती है. और कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती हैं, जिसके चलते धुंध से राहत मिल सकती है. हालांकि, AQI के ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्‍यों में बादलों को देखते हुए बारिश का अनुमान लगाया गया है. हालांकि किसी भी क्षेत्र के लिए गंभीर चेतावनी या अलर्ट नहीं है. आईएमडी के मुताबिक इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है.

मौसम विभाग ने देश के निचले राज्यों में बारिश के आसार जाहिर किए हैं. हालांकि किसी भी क्षेत्र के लिए गंभीर चेतावनी या अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.

हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम तो साफ रहेगा लेकिन ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में छह से 10 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंड ज्‍यादा महसूस की जाएगी. शनिवार को शिमला का मौसम साफ रहा. शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6, धर्मशाला 10.6, मनाली 3.0, कुफरी 7.0, सोलन 6.1 और पालमपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button