Lok Sabha के पहले सत्र में इन महिलाओं की खूब हो रही चर्चा, जानें वजह

Lok Sabha के पहले सत्र में इन महिलाओं की खूब हो रही चर्चा, जानें वजह

Parliament Session : 18 वीं लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है…इस सत्र में पहला दिन सामान्य रहा सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने अपने पद की शपथ ली…पर यहां कुछ शपथ ग्रहण ऐसे थे जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया…हम कुछ महिलाओं के शपथ ग्रहण की बात कर रहे हैं..जिसकी वजह स ये चर्चाओं में आगे हैं….पहले बात करते हैं समस्तीपुर से LJP (Ramvilas) सांसद शाम्भवी की. शाम्भवी जब शपथ ले रही हैं तब ये बिना किसी पर्चे को देखें शपथ ले रही हैं… जिसे हर कोई देखकर हैरान हो गया

दुल्हन की तरह सजकर पहुंचीं अनीता नागरसिंह

कहां जाता है कि महिलाओं के पहनावे से हम उनके परिवेश के बारे में जान सकते हैं…ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि मध्य प्रदेश की रतलाम से BJP सांसद अनीता नागरसिंह जब शपथ लेने के लिए खड़ी हुईं तो हर किसी का ध्यान उनकी ओऱ चला गया… वजह थी पारपरिंक अभूषण.. वह दुल्हन की तैयार होकर संसद में शपथ ली.

बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में ली शपथ

भारत में संस्कृत को आजकल कोई तव्ज्जो नहीं देता…पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. जिसे सुनकर आप भी दंग रह गए होंगे….बता दें कि उनकी मां और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने पहली बार सांसद चुने जाने के बाद बतौर सांसद संस्कृत भाषा में ही शपथ ली थी.

Related Articles

Back to top button