लखनऊ के हॉट कैंट सीट से इन VIP ने की दावेदारी, बीजेपी इन्हें दे सकती है टिकट
बीजेपी के कैंट हॉट सीट से अपर्णा यादव को मिल सकता है टिकट, इनकी भी है चर्चा
लखनऊ: विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर लखनऊ कैंट की हॉट सीट की फिर से चर्चा जोरों पर हैं. लखनऊ कैंट सीट बीजेपी की सबसे मजबूत सीटों में से एक है. जिसकी वजह से एक बार फिर इस सीट पर राजनीतिक दावेदारों की लिस्ट लिमाबी हो गई है.
जानकारी के मुताबिक इस सीट से दो बार विधायक रहीं डॉ रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए इस सीट की पैरवी कर रही हैं. वहीं लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी अपनी बहू रेशु भाटिया के लिए इस सीट की मांग कर रही हैं. वहीं, इस सीट पर किसी वीआईपी को पैराशूट प्रत्याशी बनाए जाने की भी अटकलें हैं. खबर है कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी यहां से टिकट दे सकती है. दरअसल, डिप्टी सीएम डॉ़. दिनेश शर्मा के चुनाव लड़ने का भी ऐलान हो चुका है. कैंट सीट उनकी फेवरेट सीटों में से एक मानी जा रही है. अपर्णा यादवस बीच कैंट से निवर्तमान विधायक सुरेश तिवारी ने भी टिकट की दावेदारी करते हुए जनसंपर्क शुरू कर दिया है.
बेटे के टिकट के लिए संन्यास को तैयार हैं रीता बहुगुणा
बीजेपी विधायक डॉ. रीता बहुगुणा जोशी कैंट से अपने बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट की पैरवी कर रही हैं. परिवारवाद का आरोप न लगे, इसके लिए खुद एक्टिव राजनीति से संन्यास तक लेने को तैयार हैं. उन्होंने बकायदा आलाकमान को भी लिखा है. ख़बरों के मुताबिक पत्र में उन्होंने मयंक जोशी के मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर साल 2019 में लखनऊ आने और बीजेपी संगठन के लिए किए गए कामों की पूरी सूची भी भेजी है. इस सीट पर रीता का अच्छा प्रभाव माना जाता है. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर साल 2012 में सुरेश तिवारी को लगभग 22 हजार वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और सपा की प्रत्याशी अपर्णा यादव को 34 हजार वोटों से शिकस्त दी है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से जीत दर्ज की तो यह सीट खाली हो गई.
बहू के लिए टिकट मांग रही मेयर संयुक्ता भाटिया
मेयर संयुक्ता भाटिया अपनी बहू रेशू भाटिया को कैंट से टिकट दिलाने के लिए पूरा बंदोबस्त कर रही हैं. जानकारों की मानें तो इसके लिए दिल्ली दरबार से संघ के बड़े पदाधिकारियों तक संपर्क तेज कर दिया है. इस विधानसभा क्षेत्र में सिंधी, पंजाबी और पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों की बड़ी आबादी है. ऐसा माना जा रहा है बड़ी आबादी में भाटिया परिवार की बड़ी पहुंच है. इसके अलावा संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत को संघ परिवार के कई बड़े पदाधिकारियों का करीबी माना जाता है.
अपर्णा यादव के नामों की हो रही चर्चा
कैंट सीट के दावेदारों में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के नाम की भी चर्चा है. भाजपा के मुताबिक, अपर्णा को लेकर आलाकमान का रुख काफी नरम हैं. ऐसे में वह भाजपा जॉइन करती हैं तो कैंट से टिकट भी मिल सकता है. योगी सरकार में मंत्री रहे महेंद्र सिंह भी कैंट सीट के दावेदार माने जा रहे हैं.
युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा के लिए पिछले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने खून से लिखी चिट्ठियां पीएम को भेजी थीं. इस बार उनका नाम भी खूब सुर्ख़ियों में हैं. अभिजात मिश्रा बीजेपी की ब्राह्मणों समन्वय समिति के सदस्य भी हैं.
लालकुआं वॉर्ड के पार्षद सुशील तिवारी पम्मी भी कैंट सीट से दावेदारी करते हुए दिल्ली दरबार के संपर्क में हैं. भाजपा का एक धड़ा कैंट सीट से रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह को चुनाव लड़वाने की अटकलें भी तेज हैं.+६३