कोरोना वायरस के डर से इन दो खिलाड़ियों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाय (Andrew Tye) के इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) को छोड़ने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों एडम जाम्पा (Adam Zampa) और केन रिचर्ड्सन (Kane Richardson) ने भी टूर्नामेंट को छोड़ दिया है. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के डर से इन तीनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्स दोनों आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे.

भारत में अभी कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से हालात काफी खराब हैं. इन सबके बीच आईपीएल 2021 की शुरुआत खिलाड़ियों के लिए कुछ राहत की खबर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे एक-एक कर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. अब आरसीबी के दो खिलाड़ी रिचर्ड्सन और जाम्पा भी अपने घर लौटने को तैयार हैं.

Related Articles

Back to top button