इन रूट्स पर फिर दौड़ेंगीं ये स्पेशल ट्रेनें, कई नवंबर तक चलेंगी, चैक करें यहां पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. कोरोना के हालात अब तेजी से सुधारने लगे हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से लगातार Canceled special trains की बहाली करने का फैसला लिया जा रहा है.
साथ ही कुछ ऐसी ट्रेनों को सेवा विस्तार देने का भी निर्णय लिया है जिनकी यात्रियों की ओर से भारी डिमांड की जा रही है. कई ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनके फेरों में वृद्धि की जा रही है. सेवा विस्तार दी जाने वाली ट्रेनें नवंबर माह तक चलेंगी.
उत्तर रेलवे की ओर से पुनः बहाल की जा रही ट्रेनों के अलावा फेरों में बढ़ोतरी और सेवा विस्तार वाली कुल स्पेशल ट्रेनें 8 जोड़ी हैं. यह अपने निर्धारित समय सारणी के मुताबिक संचालित की जाएंगी.
ट्रेनों की बहाली
04124 कानपुर सैंट्रल-प्रतापगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी 21 जून से
04123 प्रतापगढ़-कानपुर सैंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी 22 जून से.
04102 कानपुर सैंट्रल-प्रयागघाट स्पेशल रेलगाड़ी 21 जून से.
04101 प्रयागघाट-कानपुर सैंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी 21 जून से.
02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 17 जून से.
02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 18 जून से.
ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी
02033/02034 कानपुर सैंट्रल-नई दिल्ली-कानपुर सैंट्रल शताब्दी स्पेशल 21 जून से सप्ताह में 4 दिन के स्थान पर सप्ताह में 6 दिन चलेगी (प्रत्येक रविवार को छोड़कर)
02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट स्पेशल 21 जून से सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी.
स्पेशल ट्रेनों का सेवा विस्तार
06093 चैन्नई सैंट्रल-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी को 03 जुलाई से लेकर 06 नवंबर तक सेवा विस्तार दिया गया है.
06094 लखनऊ-चैन्नई सैंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी को 05 जुलाई से लेकर 08 नवंबर तक सेवा विस्तार दिया गया है.
06077 कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी को 04 जुलाई से लेकर 07 नवंबर तक सेवा विस्तार दिया गया है.
06078 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्बटूर स्पेशल रेलगाड़ी 07 जुलाई से लेकर 10 नवंबर तक सेवा विस्तार दिया गया है.
02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01 जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी. 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल 03 जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी.