मुस्लिम धर्मगुरु पर लगा ये गंभीर आरोप, फिर पुलिस ने जो किया
चाहे वह मुस्लिम धर्मगुरु हो चाहे हो हिंदू धर्मार्थ के चलते गुरुओं के प्रति लोगों में आस्था हमेशा बनी रहती है लेकिन संपत्ति के लालच में धर्मगुरु कब और किस समय धोखाधड़ी कर दे किसी को कोई पता नहीं होता है । जिसके चलते मैनपुरी में नारायण धर्मशाला के बगल में मकान व दुकानों का मालिक हुस्न बानो बेगम की ई इफाम अली से बाबत चौराहा निवासी सतेंद्र चौहान संजय नगला जुला जमील मोहम्मद निवासी सोतियाना मोहल्ला एहसान प्रवेश कुमार मो० गाड़ीवान से दुकान एवं मकान का बैनामा कराया था ।जिसे धर्मगुरु खान काह रशीदिया के शहजादे अब्दुल रहमान चिश्ती उर्फ बबलू मियां इससे पूर्व 3500000 रुपए का एडवांस दिया था लेकिन सौदा पूरा ना होने के कारण 4000000 में समझौता कर दिया गया था ।
ये भी पढ़ें-पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, फिर हुआ ये अंजाम
18 अक्टूबर 2018 को इस संबंध में बबलू मियां ने लिख कर भी दिया था उक्त संपत्ति से मेरा कोई सरोकार नहीं है इसके बावजूद भी बबलू मियां व उनके भाई ने उक्त संपत्ति को कागजों में फेरबदल करते हुए वक्फ की जमीन दर्शा दी और उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और दुकान और मकान में रहनेेे वाले किरायेदारों से महीने का किराया वसूल करनेे का आरोप लगाया है इस संबंध में जमील मोहम्मद ने पुलिस में धोखाधड़ी चलते पुलिस में तहरीर देतेे हुए रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस मामले की जांच में जुटी है । इस संबंध में जब मीडिया ने आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बबलू मियां से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त संपत्ति भगवान की है इसमेंं किसी का सरोकार नहीं है लगाए गए सारे आरोप झूठे व बेवुनियाद हैं ।